DNR न्यूज,बीकानेर,20 मार्च। शहर में लगातार चोर बेखौफ होकर बाइक पार कर रहे हैं। मिनटों में कैमरों के आगे से बाइक पार हो रही है लेकिन पुलिस विभाग इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। हर रोज गाड़ी चोरी की फरियाद लेकर पीडि़त थाने पहुंच रहे हैं। दूसरी और चोर है कि लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं
पहला मामला- कोटगेट थाने में मॉर्डन मार्केट निवासी श्रवण विश्रोई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मॉर्डन मार्केट 2 मार्च की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छ बजे के आसपास उसने अपनी गाड़ी को संभाला तो खड़ी थी लेकिन 15 मिनट बाद वापस आया तो देखा की गाड़ी नहीं है। प्रार्थी ने काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली। प्रार्थी ने बताया कि उसाकी प्लसर गाड़ी को कोई चोरी कर ले गया।
दूसरा मामला- कोटगेट थाने में मालियों का मोहल्ला भीनासर निवासी राहुल कोचर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रतन बिहारी पार्क 15 मार्च की है। प्रार्थी ने बताया कि वह कोई काम से बाजार में गया हुआ था। इस दौरान उसने 11 बजे के आसपास अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी रतन बिहारी पार्क में खड़ी की थी लेकिन 3 बजे जब वह वापस आया तो गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
तीसरा मामला-गंगाशहर पुलिस थाने में इंदिरा चौक निवासी डूंगरमल पारख ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना इन्द्रा चौक में 17 मार्च की शाम की है। प्रार्थाी ने बताया कि उसकी सफेद रंग की एक्टिवा को 17 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे से सात बजे के बीच घर के आगे से चोरी हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चौथा मामला-गंगाशहर पुलिस थाने में चौधरी कॉलोनी निवासी मदनङ्क्षसह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भैरूजी मंदिर के पास 15 मार्च की शाम से 16 मार्च की सुबह के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके घर के आगे गाड़ी खड़ी थी लेकिन कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
