Search
Close this search box.

BRS नेता के कविता को ED ने गिरफ्तार किया: जांच एजेंसी की दिल्ली शराब घोटाले केस में कार्रवाई; तेलंगाना पूर्व CM केसीआर की बेटी हैं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है।

ANI के सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ला जा रही हैं। ​​प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी।

कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद (MLC) की सदस्य हैं।

ED ने कविता की गिरफ्तारी का लेटर जारी किया है।

ED ने कविता की गिरफ्तारी का लेटर जारी किया है।

शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा ने कविता का नाम लिया था
मार्च 2023 में ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में के.कविता का नाम भी शामिल किया था। ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर AAP नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप है। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चुनावी राज्यों में PM मोदी से पहले ED पहुंच जाती है।

ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में TRS नेता के नाम का खुलासा किया था। एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया।

ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को हिरासत में लिया था। अरुण को के कविता का करीबी माना जाता है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे। एक और अन्य शराब कारोबारी अमनदीप ढल को भी ED की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

ED ने कविता के हैदराबाद स्थित आवास शुक्रवार को रेड मारी थी।

ED ने कविता के हैदराबाद स्थित आवास शुक्रवार को रेड मारी थी।

कविता के आवास पर मौजूद ED अफसर। इन्हें गेट पर इंतजार करना पड़ा था।

कविता के आवास पर मौजूद ED अफसर। इन्हें गेट पर इंतजार करना पड़ा था।

26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किए गए थे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
इसी दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 26 फरवरी 2023 को CBI ने गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था। ED ने बताया था कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी।

फोटो सिसोदिया की गिरफ्तारी के दिन की है, जब CBI ने उन्हें पूछताछ के बाद ले गई थी।

फोटो सिसोदिया की गिरफ्तारी के दिन की है, जब CBI ने उन्हें पूछताछ के बाद ले गई थी।

Source link

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नेत्र चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर किया नेत्र चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान   

बीकानेर। बीकानेर जोन ओपथैल्मिक एसिस्टेंट एवं ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य रानी बाज़ार बीकानेर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन होटल मरुधर

शादी-शुदा युवक पंजाब से लड़की भागकर बीकानेर लाया,फिर हुआ झगड़ा,कर दी हत्या

बीकानेर के छत्तरगढ़ में शनिवार को महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पंजाब

दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोप में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल बना तस्कर,3 किलो डोडा-पोस्त के साथ गिरफ्तार

DNR,News,बीकानेर पुलिस का कांस्टेबल रहा मनोज डोडा-पोस्त की तस्करी में एक अन्य युवक के साथ धरा गया है. मनोज खाजूवाला में पोस्टेड था. इस दौरान

पहलगाम आतंकी हमले का असरः पर्यटन धराशायी,90 प्रतिशत बुकिंग रद्द,जो थे उनका पलायन,होटल रिसॉर्ट पूरी तरह से खाली,

DNR,News, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का सीधा असर अब भद्रवाह के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिल