Search
Close this search box.

देशनोक करणी माता मंदिर की ओरण परिक्रमा मेले की भीड़ से रास्ता जाम,पुलिस और आर्मी जवान आपस मे भिड़े।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,14 नवंबर 2024 को देशनोक करणी माता मंदिर की ओरण परिक्रमा मेला होने के कारण श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ है । क्षेत्र में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण लगभग सभी रास्ते पुलिस द्वारा बंद कर दिए गए है । इसी दौरान शाम करीब 7:15 बजे आर्मी के जवान श्री राम कस्वां पुत्र श्री मोटाराम कस्वां (पांचू के शहीद श्री रामस्वरूप कस्वां के भाई ) जो कि शाम को बीकानेर से अपने गांव पांचू की तरफ जा रहा थे। इसी दौरान जेगला फांटे के पास उसकी गाड़ी को रास्ता देने की बात को लेकर पुलिस के जवानों के साथ उसकी कहा सुनी हो गई । बात ज्यादा बढ़ने पर आपसी मारपीट में श्री राम कस्वां को चोटें आई है जिस कारण उसके शरीर पर तीन चार टांके लगे हैं।
ज्ञात रहे की गत दिनों पांचू के जवान श्री रामस्वरूप कस्वां को मृत्यु हो गई थी उनको शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दिनांक 26 सितंबर 24 से 29 सितंबर 24 तक बीकानेर में तीन दिन तक बड़ा आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसका नेतृत्व इसी श्रीराम कस्वां द्वारा किया गया था। इस आंदोलन व विरोध प्रदर्शन में सांसद श्री हनुमान बेनीवाल, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, पूर्व विधायक डूंगरगढ़ श्री मंगलाराम गोदारा गिरधारी महिया, पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित करीब दो-तीन हजार लोगों ने भाग लिया था। आज उसके साथ हुई इस प्रकार की घटना से आने वाले दिनों में इसके समर्थकों द्वारा पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं जा सकता है।
इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा उक्त मामले के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ देशनोक थाने में परिवाद दिया गया है अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर उक्त घायल व्यक्ति के वायरल वीडियो में कुछ युवाओं द्वारा पुलिस की कार्यवाही के संबंध में नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है । मौके पर अभी पूर्ण शांति है और ओरण परिक्रमा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। निगरानी जारी हैं।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार