बीकानेर।शहर के नयाशहर पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार पुलिस ने भैरुजी मंदिर के पास चुंगी चौकी के पीछे का निवासी आरोपी जसराज ब्राह्मण को दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और एक स्कूटी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो यह स्मैक कहां से लाया और किसे सप्लाई करने जा रहा था।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


