बीकानेर।बीकानेर पुलिस ने बड़ी बड़ी संख्या में गुम मोबाइल फ़ोन की बरामदगी कर मालिको को वापस सौपे।। बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर ने आज प्रेस वार्ता कर के बताया कि सरकारी की बेबसाइट साइबर थाने में शिकायत या ई-मित्र द्वारा अलग अलग क्षेत्र के लोगो ने मोबाइल गुम होने के बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी के आधार पर एक माह से लगातार पुलिस की टीम इनको ट्रेस कर के बरामद कर रही थी। इस के लिए राजस्थान,गुजरात और भी कई शहरों में पुलिस की टीम गयी और इस कार्यवाही में करीब 40 लाख की लागत के अलग अलग कम्पनियों के करीब 190 मोबाइल फोन जब्त किए है। कुछ फ़ोन उनके मालिको को लौटा दिए है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


