सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडारे की चढ़ावा राशि तीसरे राउंड में 14 करोड़ 84 लाख 41 हजार रुपए पहुंच गई। चौथे राउंड में बुधवार को भंडार राशि के अलावा भेंट कक्ष और ऑनलाइन चढ़ावे की गणना होगी। ऐसे में राशि 18 करोड़ पार होने की उम्मीद है। पहले चरण की गणना में 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार, दूसरे चरण में सोमवार को भंडार से 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। जबकि मंगलवार को तीसरे चरण की गणना में 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि निकली।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


