DNR NEWS,बीकानेर,3 मई। शहर में लगातार चोरी की वारदातेें में बढ़ोतरी हो रही है। अब तो हालात यह है कि चोरों के निशाने पर मंदिर आ गए है। ऐसा ही मामला नयाशहर क्षेत्र से सामने आया हे। इस सम्बंध में सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भगवान पुत्र मोहनलाल आचार्य ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रंगवाला माताजी मंदिर नत्थुसर गेट के बाहर पानी की टंकी के पास की है। इस सम्बंंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर ने रंगवाला माताजी मंदिर से मूर्ती के छत्र को चोरी कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


