Search
Close this search box.

गार्ड को बंधक बनाकर बिट कॉइन की 12 मशीने व लैपटॉप लूटने वाले बीकानेर के 2 युवक गिरफ्तार।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप की लूट के मामले में जोधपुर पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के दो युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनो लुटेरों से करीब 30 लाख रुपए कीमत की बिटकॉइन मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया। पुलिस ने बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा गली नंबर 20 निवासी लोकेश सिंह (32) वर्ष पुत्र शेर सिंह और मुक्ता प्रसाद सेक्टर-1 निवासी हनुमान पुत्र कानाराम को गिरफ्तार किया गया है।
मशीनों के बंद होने पर चला पताजानकारी की अनुसार हेरिटेज कॉलोनी में एक घर किराए पर ले रखा था। जहां पर बिटकॉइन की 12 मशीनें लगाई गई थी। वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे कुछ लोग मकान में घुसे वहां मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर बिटकॉइन की 12 मशीन व एक लैपटॉप लूटकर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि मशीनों के बंद होने पर उन्हें चोरी का पता चला था। जिसके बाद
पुलिस को सूचना दी गई।
आरोप निजी बैंक में कर्मचारीपुलिस ने बताया कि लूट का सोपी लोकेश निजी बैंक में कर्मचारी था। हनुमान सैनी मिठाई विसिाय के साथ रसगुल्ला की फैक्ट्री भी चलता है। पुलिस ने बताया कि जो बिटकॉइन की मशीन लूटी गई थी। वो बिटकॉइन के डाटा सेव करने में काम आती है। प्रत्येक मशीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। शरद ने हेरिटेज कॉलोनी में 5-6 माह पहले ही मशीन लगाई थी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा