बीकानेर-विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बीकानेर महानगर द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार के खिलाफ कोटगेट पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनुस खान का पुतला दहन एवं बांग्लादेश के झंडो को जलाकर प्रदर्शन किया
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया की बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं। उनकी पूजा स्थलों को नष्ट किया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और घरों को जलाया जा रहा है। यह पूरी मानवता पर हमला है। हमारा प्रदर्शन उनके खिलाफ विरोध की आवाज है।

बजरंगदल महानगर सह संयोजक बजरंग तंवर ने बताया की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों से गहराई से व्यथित हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर और घरों पर हमले के साथ-साथ हिंसा और उत्पीड़न की गई घटनाएं सामने आई है। बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हुई क्रूर घटनाएं और उनके मौलिक अधिकारों का हनन अत्यंत चिंताजनक है। मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियों का अपमान और आगजनी शामिल है।
विहिप के विभाग मंत्री विंनोद सेन ने बताया की हिंदू समाज के लोगों पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया जा रहा है। सरकारी संरक्षण के प्रभाव के कारण से यह हमले रुक नहीं रहे हैं और बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम है। केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार को मजबूत संदेश भेजें और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों को तुरंत रुकवाएं। साथ ही भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता मिले। इस दौरान बसंत शर्मा,हरिकिशन व्यास,किशोर बांठिया,सालगराम गहलोत,आनंद जोशी,पवन व्यास,लक्ष्मण उपाध्याय,अनमोल,अभिषेक सुराणा,अभिषेक अग्रवाल,ईश्वरदयाल,वेद व्यास ,जसराज सिंवर,कैलाश भार्गव, रूपेश आहूजा, ऋषि पारीक,भारती अरोड़ा,अनुराधा आचार्य,राजश्री कच्छावा,प्रहलाद आचार्य,गौरी शंकर भाटी, मुरली पँवार,नवल गिरी,नारायण भादाणी,राजू गहलोत आदि उपस्थित रहे
