follow us:

Search
Close this search box.

आत्महत्या के मामले में थानाधिकारी संदीप कुमार की सुनियोजित संलिप्तता का लगाया आरोप,कुम्हार समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे छतरगढ़ थाना के थानाधिकारी व एक सिपाही पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की वजह इन्हें की बताया जा रहा है। इसको लेकर कुम्हार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिला है। जिसने आरोप लगाते हुए अंतर्गत पुलिस प्रताडऩा द्वारा कुम्हार समाज के एक व्यक्ति की मौत को पुलिस द्वारा तथ्य छुपा कर मृतकों के परिवार को प्रताडि़त करने की बात कही है। तथा एसपी से दोषी पुलिस अधिकारीयों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग भी की है। भारतीय प्रजापति आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किसन संवाल के नेतृत्व में कुम्हार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार और हवलदार रामस्वरूप को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।कार्यवाही नहीं होने पर समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी कुम्हार समाज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि हमारे समाज के चक 11 एस.एल.डी रानेर तहसील छतरगढ़ निवासी शीशपाल पुत्र बुद्धाराम जाति कुम्हार उम्र 45 वर्ष ने पांच सितम्बर को एक सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई पूर्णा राम ने हमें बताया मृतक ने सुसाइड नोट में पुलिस से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने का कारण लिखा। परिवार जनों को जब आत्महत्या और आत्महत्या कारणों का पता चला तो उन्होंने एसएचओ छतरगढ को सूचना दी और आत्महत्या के लिए हवलदार रामस्वरूप द्वारा परेशान होना बताया तो एसएचओ संदीप कुमार ने कहा कि यह बात किसी को मत बताना मैं अभी वहीं आ रहा हूं। इसके बाद बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई और थानेदार हमारे घर आए और कहा कि सुसाइड नोट कहां पर है मुझे बताओ। तब हमने हमारे मोबाइल में खींची हुई सुसाइड नोट की फोटो बताई तो उन्होंने उसे अपने मोबाइल में ले ली और हमें धमकाते हुए कहा कि अगर यह सुसाइड नोट किसी को दिखाया या किसी के आगे इस संबंध में बात की तो शिशुपाल तो मर गया पर तुम्हारी जिंदगी भी नर्क जैसी हो जाएगी। तुम सब जेल में जाओगै और मैं आपको 1,50,000 रुपए दे दूंगा। आप इस मामले को रफा-दफा कर दो। मृतक शीशपाल के भाई पूर्णाराम द्वारा मुझे समाज का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते यह सूचना दी गई जो अत्यंत दुखद और शर्मसार करने वाली घटना है उक्त घटना में छतरगढ़ थाने के हवलदार रामस्वरूप बिश्नोई और थानेदार संदीप कुमार की सुनियोजित संलिप्ता होना प्रतीत होता है। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन संवाल ने कहा की थानेदार जी ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से परिवारजनों को धमकाया और प्रलोभन भी दिया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है अशोक प्रजापत ने कहा कि आप उक्त घटना में संलिप्त छतरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार, हवलदार रामस्वरूप सहित अन्य दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करें एवं उक्त दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।अन्यथा समाज आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी के पुलिस प्रशासन बीकानेर की होगी।प्रतिनिधि मंडल में बीपीएचओ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रजापत किशन संवाल,महामंत्री अर्जुन कुमावत नथमल गेधर,शंकर लाल मंगलाव, चोखाराम कुमावत, ओम प्रकाश कुमावत आदि शामिल रहे।

पूर्व में भी रहे है विवादों में
बताया जा रहा है कि छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार पर पूर्व में भी कई संगीन आरोप लगे है। जिसकी शिकायत एसपी को भी की गई। जिसके बाद एक मामले में एसपी ने जांच भी करवाई। इतना ही नहीं थानाधिकारी पर एक रेप पीडि़ता ने भी आरोप लगाते हुए एसपी के समक्ष परिवाद दिया था। इतनी शिकायतों के बाद भी थानाधिकारी पर कार्रवाई न होना। कही न कही व्यवस्था प्रणाली पर सवालिया निशान उठाती है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग