follow us:

Search
Close this search box.

सुदर्शना नगर में निर्दलीय पार्षद पर फायरिंग,मामला दर्ज,हो रही पार्टी में किरकिरी,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। महापौर के ससुर द्वारा पार्षद मनोज विश्नोई के साथ हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी प्रकरण को लेकर पार्षद को सुदर्शना नगर निवासी गिरधारी सिंह इस प्रकरण को लेकर फोन किया और गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देने लगा। जिस पर पार्षद उसके घर पूरे मामले की समझाईश करने पहुंच गये। इस दौरान गिरधारी सिंह ने यहां भी उसके साथ मारपीट कर बदूंक तान ली। धक्का मुक्की के दौरान गिरधारी ने अपने घर की छत पर भाग गया और वहां से विश्नोई पर फायर किया। जिसके बाद पार्षद मनोज विश्नोई थाने पहुंचे और गिरधारी के खिलाफ परिवाद दिया। बताया जा रहा है कि गिरधारी सिंह जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसने गुमानसिंह राजपुरोहित का पक्ष लेते हुए पार्षद मनोज विश्नोई के साथ हुए वाद विवाद से नाराज था। इस वजह से विश्नोई पर फायर की।

प्रकरण को लेकर हो रही किरकिरी
जानकारी मिली है कि हाल में भाजपा का दामन थामने वाले मनोज विश्नोई व महापौर ससुर गुमानसिंह के बीच हुए विवाद के बाद शहर में इस प्रकरण को लेकर खासी किरकिरी हो रही है। पता चला है कि इस मामले में दो बार समझौता वार्ता भी हो चुकी है। परन्तु अब तक बात नहीं बनी है। वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर खूब चटकारे भी ले रहा है। विपक्षी अब यहां तक कहने लगे कि जब वे निगम में महापौर ससुर के अनैतिक हस्तक्षेप पर आवाज उठाते तो भाजपा के साथी पार्षद इसका विरोध करते। लेकिन अब देखों एक भी भाजपा पार्षद सच्चाई जानने के बाद नहीं बोल रहा। इस घटनाक्रम को लेकर विपक्ष केन्द्रीय मंत्री को भी खींचते नजर आएं। हालांकि केन्द्रीय मंत्री भी इस मामले को लेकर खासे नाराज दिखाई दिए। इस बात को लेकर मंत्री के बीकानेर आगमन पर दोनों पक्षों को बुलाकर जबाब मांगने भी मांगा जाएगा।

ये है मामला
गौरतलब रहे कि वल्लभ गार्डन में आरओबी के पास बने नाले की दीवार तोडऩे को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर पार्षद मनोज व गुमानसिंह में ठन गई थी। हालात गाली गलौच तक व धक्का मुक्की तक पहुंच गया था। स्थिति यह हो गई कि गुमानसिंह द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के बाद पार्षद का सब्र भी टूट गया और दोनों में काफी बहसबाजी हुई। मामला गर्म होता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल हो गया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग