बीकानेर। जिले में आत्महत्याओं के बढ़ते मामले चिंता जनक हो रहें है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक युवती ने चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी। इस संबंध में मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। मृतका के भाई शिवबाड़ी निवासी सुमित पुत्र जगदीश नायक ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बहन सुमन ने 22 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे चुन्नी का फंदा लगाकर फांसी के फंदे पर झूल गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। और 28 अगस्त को ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच उम्मेदसिंह रतनु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर द्वारा की जा रही है।
