नोहर
एसओजी ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चितौडगढ़ से फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले आरोपी लाइब्रेरियन को गिरफ्तार किया है। आरोपी सांचौर के एक राजकीय स्कूल में सेवारत है। एसओजी में एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी मनोहर लाल विश्नोई 28 निवासी धमाणा सांचौर हाल पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब सांचौर को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई एडिशनल एसपी एसओजी यूनिट अजमेर के द्वारा सांचौर पुलिस और एसओजी यूनिट जोधपुर टीम के द्वारा किया गया। आरोपी मनोहर लाल विश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब से गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुलिस थाना सिविल लाइन्स अजमेर में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसकी जांच एसओजी को सौंपी गई थी।
आरोपी मनोहर ने पूर्व में गिरफ्तार कमला कुमारी को मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चितौडग़ढ़ से एमएम की फर्जी डिग्री दिलवाने में मदद की थी। इसमें गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दलपत सिंह (कमला कुमारी का भाई) और अन्य के साथ मिलकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से एमए हिन्दी की फर्जी डिग्री दिलवाई थी। आरोपी मनोहर लाल विश्नोई वर्तमान में पुस्तकालय अध्यक्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब, जिला सांचौर में पदस्थापित है।
इसके साथ ही
पेपर लीक मामला में बड़ा अपडेट
एसओजी का एक और बड़ा खुलासा, सांचौर के करड़ा, सेडिया , गुंडाऊ,सांकड़ , सरनाऊ, पुर,मीरपुरा, कोटड़ा, और अरनाय के कई अध्यापक और डमी कैंडिडेट रेडार पर, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी। कई के फोन बंद आ रहे है तो कई हुए भूमिगत
हेल्प लाइन +919530429258 पर मिली शिकायत के अनुसार बड़ी कार्यवाही
