
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज, विधायक जेठानंद व्यास एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सर्वप्रथम मां करणी की महाआरती की।
इसके पश्चात मां करणी की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण हेतु शाही सवारी निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर मां करणी का स्वागत किया गया। साथ ही, परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडे जल एवं प्रसाद की विशेष व्यवस्था भक्तों द्वारा की गई।

आयोजन के दौरान संस्थान के संरक्षक हरिकिशन पवार एवं धर्मेंद्र सुथार ने श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज का भव्य स्वागत किया। वहीं, ओमप्रकाश पवार एवं पवन पवार ने विधायक जेठानंद व्यास तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।
इस भव्य आयोजन में रावतमाल सांखला, आशुराम पवार, रामलाल पंवार सत्यनारायण पंवार, भंवरलाल सांखला, कानीराम गहलोत, गौरीशंकर गहलोत, मूलचंद पंवार, देवकिशन पंवार, भागी पंवार, धनराज पंवार, राजकुमार पंवार, गौरीशंकर पंवार,मनोज सांखला, लक्ष्मण सांखला, मनीष पवार, महेश पवार, दीपक पवार सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे।

