बीकानेर। बीकानेर में स्टेशन रोड पर रहने वाले एक युवक को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए पिता ने साढ़े 4 लाख रुपए कुछ युवकों को दिए। नौकरी भी नहीं मिली और न रुपए ही वापस आए। अब कोटगेट थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रानी बाजार में छप्पन भोग के सामने रहने वाले पवन कुमार सिकवाल अपने बेटे राघव को सरकारी नौकरी लगवाना चाहते थे। इस संबंध में उन्होंने परिचितों से बात की। इसी दौरान एक गिरोह के लोग उस तक पहुंच गए। मूल रूप से पश्चिम बंगाल में रहने वाले पवन को बिहार के नीरज पांडे और दीवाकर पांडे, पश्चिम बंगाल के आकाश शर्मा और रोहित शॉ के अलावा सतीश चौधरी, शिव कुमार चौधरी ने मुलाकात की।
इन लोगों ने पवन से साढ़े 4 लाख रुपए की मांग रखी। जैसे-तैसे पवन ने साढ़े 4 लाख रुपए दिए। रुपए देने के बाद पांचों युवक फरार हो गए। न तो नौकरी दिलवाई और न ही रुपए वापस दिए। इस पर पवन ने कोटगेट पुलिस को घटना की पूरी सूचना दी। मुलाकात करने पर रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल हेतराम को सौंपी गई है।



