बीकानेर। 3 सितंबर की रात को कर्मीसर रोड सरकारी स्कूल के पास स्थित हुए एक घर पर हुए हमले में झूठा फंसाने व गंभीर धाराओं में झूठा मुक़दमा दर्ज करवाने के विरोध में ओम प्रकाश पंवार पुत्र लाखाराम द्वारा नाल थाना क्षेत्र में निष्पक्ष जांच करने व झूठा मुक़दमा दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही मांग की गई,
ओम प्रकाश पंवार द्वारा पुलिस को बताया गया कि मे समाज सेवी व्यक्ती हु,तथा मेरी आयु 65 वर्ष से ज्यादा है,और मेरे खिलाफ कभी कोई फौजदारी मामला दर्ज नहीं हुआ है, घटना वाले दिन में शिव वेली में अपने समाज की मीटिंग में था,जिसमें समाज के लगभग 200 लोग शामिल हुए थे,उसी मीटिंग में शिव पंवार (जिसके घर वारदात हुई थी) भी मौजूद था,तथा समाज के भवन के सीसीटीवी फुटेज और वहां लिए गए वीडियो में आप मुझे देख सकते है,तथा वहाँ मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर सकते हैं,
मीटिंग के बाद समाज के मौजिज लोगों के साथ हम गंगाशहर थाने गए थे,जहां हमारी लगभग 1 घण्टे तक वार्ता हुई,जिसकी फुटेज आप थाने से निकलवा सकते है,हम थाने से लगभग 10 बजे निकले थे,मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है,गणेश पंवार पुत्र फागुराम मुझसे पुरानी रंजिश रखता है जिसके चलते उसने मेरा झूठा नाम लिखवा दिया,मेरी छवि को समाज में धूमिल करने साजिश की गई है,जिसकी में आपसे निष्पक्ष जांच करवाने का निवेदन करता हूँ।



