बीकानेर। किश्मीदेसर क्षेत्र की तीन लड़कियां – खुशी, अंजली और अंशु – पिछले 24 घंटे से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, तीनों लड़कियां 25 अगस्त की शाम 6 बजे घर से यह कहकर निकली थीं कि वे सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर जा रही हैं। लेकिन रात को घर नहीं लौटीं।
आज यानी 26 अगस्त की शाम 6 बजे तक पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इनका कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने बताया कि लड़कियों के पास एक मोबाइल फोन भी था, लेकिन अब वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।
लंबी तलाश के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो लड़कियों के भाई देवकिशन ने गंगाशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन तीनों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें।
संपर्क नंबरः देवकिशन 9982567028, 8233208883
बीकानेर पुलिस और परिवार ने जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि जल्द से जल्द तीनों का सुराग मिल सके।
