बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास ही माल गोदाम रोड पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव को कई जगह से आवारा कुत्तों ने नोच लिया है। कोटगेट थाने के पास ही स्थित इस नाले में शव मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
कुत्तों ने शव नोचा
गुरुवार को रेलवे के माल गोदाम रेलवे कॉलोनी के पास गंदे नाले के पास मिला शव मिला है। सूचना के बाद कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर गौरव बोहरा मौके पर पहुंचे। शव कई जगह से कटा-फटा है। पुलिस को आशंका है कि या तो हत्या की गई है या फिर अन्य कारणों से मौत हुई है।
संस्थाओं ने मदद कर मॉच्र्युरी में रखवाया शव
दरअसल, शव को पूरी तरह से कुत्तों ने नोच डाला। जिससे उसकी पहचान करना ही मुश्किल किया था। सामाजिक संस्थान खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम मॉच्र्युरी में रखवाया गया।
शव मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं कि शव कहां से आया और कितना पुराना है? माना जा रहा है कि ये शव तीन से चार दिन पुराना है और दुर्गंध आने के बाद ही पुलिस को पता चला। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शख्स कौन है और उसकी मौत के क्या कारण है।
