Search
Close this search box.

15 अगस्त को दिल्ली-मध्यप्रदेश में धमाके की प्लानिंग करने वाले 3 नाबालिक सहित 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर। पंजाब के जालंधर में ग्रेनेड धमाके करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 15 अगस्त को दिल्ली और एमपी में धमाके करने की फिराक में थे। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 6 बदमाशों को पकड़ा है।

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जयपुर और टोंक में कार्रवाई कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।

इन बदमाशों ने 7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। ये लोग पिछले कई समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।

जयपुर और अजमेर रेंज में कार्रवाई कर पकड़ा

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा था। इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में लग गई थी। जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में सर्च किया गया। टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की। इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उनको पकड़ा गया।

पुलिस ने जितेंद्र चौधरी ऊर्फ रितिक पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया, पुलिस थाना निवाई, जिला टोंक, संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसर, पुलिस थाना शेरगढ़, जिला हनुमानगढ़ और सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर, कपूरथला, पंजाब को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 3 नाबालिग को डिटेन किया गया है। इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है।

बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला कर रहा था हैंडल

बदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जीशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जीशान ने ही मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया पंजाब आपस में जुड़े हुए हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों और स्थानीय नवयुवकों को रुपयों का लालच देकर घटना को अंजाम देते हैं।

जीशान अख्तर से ये बदमाश इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप से जुड़े हुए थे। जीशान अख्तर ने ही बदमाशों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था। इसके बाद इन लोगों ने नवाशहर, जालंधर (पंजाब) में ब्लास्ट कर दहशत फैलाई थी। ब्लास्ट के बाद ये लोग राजस्थान आ गए थे।

जीशान अख्तर इन बदमाशों से ऑनलाइन ऐप से निर्देश दिया करता था। आरोपी जीशान ने इन लोगों को 15 अगस्त के आसपास में दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में धमाका कर बड़ी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब मरीजों की देखभाल करने घर जाएंगे नर्सिंगकर्मी:गंभीर बीमारियों से ग्रसितों को चेक करेंगे, एक्सरसाइज भी कराएंगे

जयपुर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अब हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी नर्सिंगकर्मी घर जाकर उनकी देखभाल (पैलिएटिव केयर) करेंगे। बीपी-शुगर

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा

मदान मार्केट हादसे की जांच पूरी,सिर्फ बिल्डिंग मालिक को माना गया दोषी,ब्लास्ट में हुई थी 11 मौते

बीकानेर। शहर में इस साल 7 मई को पांच मंजिला मदान मार्केट में सिलेंडर में ब्लॉस्ट से हुए हादसे और इसमें 11 लोगों की मौत