Search
Close this search box.

सावन महोत्सव 2025 में नारी सृजन की बिखरी छटाकम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन में महिलाओं ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शनिवार को शिव पार्वती भवन, गोपेश्वर बस्ती में “सावन महोत्सव 2025 – नारी सृजन का उत्सव” भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन नारी शक्ति, संस्कृति और सृजनात्मकता को समर्पित था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

महोत्सव में रंगोली, मांडना कला, क्ले आर्ट, के साथ-साथ मेहंदी एवं नेल आर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विभिन्न श्रेणियों में हुई तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने हेतु 15 विशिष्ट अतिथियों ने निर्णायक मंडल के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम में संस्था के भीमराज सेवग, राजकुमार पंवार एवं नंदकिशोर गहलोत सहित अनेक गणमान्य जनों ने भाग लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी विनय हर्ष ने उत्साहपूर्वक निभाई, जिससे कार्यक्रम में जीवंतता बनी रही।

इस अवसर पर संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश जोशी ने बताया कि सावन महोत्सव समाज की महिलाओं के सृजनात्मक पक्ष को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है, जो पूर्णतः सफल रहा। उन्होंने बताया कि संस्था की महिला विंग की सक्रिय सदस्यों – बाला स्वामी, मीनू मोदी, प्रियंका मोदी,चंचल सैन,सरोज कंवर पिंकी आचार्य, मोना व्यास, गुंजन सोलंकी, स्वीटी सोलंकी, पूजा गहलोत, कुसुम गहलोत, खुशी भाटी, पूजा, राखी जी, तारा सांखला, ललिता हर्ष आदि का आयोजन में विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विशेष सम्मान पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सावन गीतों एवं मनोरंजक खेलों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

यह आयोजन नारी शक्ति, लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का सुंदर संगम बनकर उभरा, जिसने सावन के इस उत्सव को एक अविस्मरणीय स्मृति में बदल दिया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा