Search
Close this search box.

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है। इस प्रकरण में आरोपी ने उधार लिए रूपयों के एवज में परिवादी का 4 लाख का चैक सौंपा था मगर उसे खाते में रूपए नहीं थे। यह चैक बाउंस हो गया था। इस पर न्यायालय ने चैक अनादरण का दोषी मानते हुए आरोपी को कारावास की सजा सुनाई है। प्रकरण के अनुसार जस्सूसर गेट निवासी रमेश चांडक पुत्र मनमोहन चांडक ने अपने परिचित रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र निवासी भंवरलाल पुत्र गुमानाराम को 4 लाख रुपए उधार दिए थे। परिवादी रमेश चांडक ने यह राशि 10 जुलाई 2017 को भंवरलाल को उधार दी। बार बार तकादा करने के बावजूद निर्धारित समय पर आरोपी ने उधार लिए गए रूपए नहीं लौटाए। इस पर परिवादी रमेश चांडक ने अपने अधिवक्ता राधेश्याम सेवग के मार्फत आरोपी को नोटिस भी भेजा मगर आरोपी ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। इस पर एडवोकेट राधेश्याम सेवग ने आरोपी के खिलाफ विशिष्ट न्यायालय नंबर 3 (एनआई एक्ट) में एक वाद दायर किया। 6 लाख 20 हजार का जुर्माना व 6 माह का कारावास सुनाया न्यायालय में दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने भंवरलाल को रूपए नहीं लौटाने के प्रकरण में दोषी माना। चैक अनादरण होने के उपरांत भी आरोपी ने न तो परिवादी से संपर्क किया और न ही रूपए लौटाए। इस पर न्यायालय ने आरोपी भंवरलाल को 6 माह का कारवास की सजा सुनाते हुए 6 लाख 20 हजार रूपए का जुर्माना अभिरोपित किया। साथ ही न्यायालय ने कहा कि अदम अदायगी उक्त जुर्माना व एक माह का साधारण कारावास भी आरोपी को भुगतना होगा। इस प्रकरण में परिवादी की पैरवी एडवोकेट राधेश्याम सेवग ने की।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर में इस वर्ष भव्य रथ यात्रा 8 जुलाई 2025 को निकाली गई।

बीकानेर। इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्री संकर्षण प्रिय दास जी ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की महिमा बताते हुए बताया कि जगन्नाथ जी ही कलयुग

ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ में चले लात घुसे,पी.बी.एम में भर्ती,कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर। जिले के नोखा बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के बीच मारपीट में ग्राम विकास अधिकारी के चोटें आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया

कर्मचारियों के कार्य आवंटन को लेकर शिक्षा निदेशालय सहित पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध

बीकानेर // शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य आवंटन आदेश को निरस्त करने वाले पत्र के विरोध स्वरूप शिक्षा निदेशालय परिसर में लगातार दो दिन जोरदार

बड़ी खबर: आज बैंको में नहीं होगा कामकाज,11 हजार बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर

बीकानेर/जयपुर। केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बुधवार को देशभर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल