Search
Close this search box.

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बूडिया को पुलिस ने रेप केस में किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जोधपुर ।अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूडिय़ा को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच ने रेप केस में जोधपुर से गिरफ्तार किया है। बूडिय़ा पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने रेप केस दर्ज करवाया था।
गिरफ्तारी के बाद बूडिय़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 25 जून को मुक्ति धाम मुकाम में लिए गए निर्णयों का पालन करते हुए आज स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा के आईओ पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच में सहयोग के लिए उपस्थित हुआ, ताकि मेरे खिलाफ चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके।


गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए बूडिय़ा
बूडिय़ा अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन राहत नहीं मिली। इस बीच हिसार पुलिस लगातार देवेंद्र बूडिय़ा की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान में दबिश देती रही। 14 मार्च को बूडिय़ा के पीए कल्पेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पीए को 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
वहीं, बूडिय़ा लगातार इस मामले में फरार चल रहे थे। हाल ही में पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ महासभा को लेकर उनका विवाद और बढ़ गया था और सोशल मीडिया पर वह लाइव आकर कुलदीप बिश्नोई के बारे में बयानबाजी कर रहे थे।

पीडि़ता ने बूडिय़ा पर ये आरोप लगाए…
मेरे पिता को मदद का भरोसा दिलाया
युवती ने 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में शिकायत देकर कहा था कि 2023 में उसके पिता ने उसकी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूडिय़ा से करवाई। उसने बताया- मुझे विदेश जाना था, इसलिए बूडिय़ा ने भरोसा दिलाया कि वह मेरी मदद करेगा।
चंडीगढ़ के होटल में रेप किया
पीडि़ता ने बताया था- कुछ दिन बाद मुझे चंडीगढ़ में आइलेट्स का कोर्स करने के लिए बुलाया गया। फरवरी 2024 में बूडिय़ा ने चंडीगढ़ के एक होटल में मेरे साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
जयपुर में दोबारा रेप किया, धमकी दी
युवती ने आरोप लगाया- जून 2024 में बूडिय़ा ने मुझे जयपुर के पीजी में बुलाया। वहां अगस्त 2024 में वह अपने पीए के जरिए मुझे सिविल लाइंस स्थित फ्लैट पर ले गया और मेरे साथ दोबारा रेप किया। इस बार विरोध करने पर मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंध बताए
पीडि़ता ने आरोप लगाया- बूडिय़ा ने कहा कि उसके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से अच्छे संबंध हैं और वह मुझे स्टार बना सकता है। सितंबर 2024 में उसने फिर जयपुर में मेरे साथ रेप किया। नवंबर 2024 में मैं आदमपुर लौट आई, लेकिन बूडिय़ा मुझे लगातार फोन कर परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। इसके बाद जनवरी 2025 में बूडिय़ा के खिलाफ आदमपुर थाने में ढ्ढक्कष्ट की धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया।

युवती ने पहले 2 वीडियो जारी किए, न्याय की गुहार लगाई
रेप केस दर्ज होने के बाद पीडि़ता ने 2 बार वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई और समाज से देवेंद्र बूडिय़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। युवती ने पहले वीडियो में पूरी घटना के बारे में बताया कि कैसे बूडिय़ा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर बार-बार रेप किया। इसके बाद युवती ने 24 जून को दूसरा वीडियो जारी कर बिश्नोई समाज के लोगों और संत समाज से बूडिय़ा का सामाजिक बहिष्कार करने और उसे न्याय दिलाने की बात कही थी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा