Search
Close this search box.

पीबीएम में फिर फोटो स्टेट कॉपी की दुगुनी वसूली,हंगामा किया तो की मारपीट

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। आमतौर पर विवादों में रहने वाले संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके तहत फोटो स्टेट के पैसे ज्यादा मांगने का उलाहना देने पर अस्पताल परिसर में संचालित फोटो कॉपी करने वाले दुकानदार ने एक रोगी के परिजन से मारपीट की है। जानकारी के अनुसार पीबीएम के जनाना अस्पताल के आगे महादेव फोटो कॉपी की दुकान पर मरीज का रिश्तेदार बड़ा बाजार निवासी कमल जैन फोटो कॉपी क रवाने आया तो दुकानदार द्वारा फोटो कॉपी की तय रेट से अधिक लेने पर व्यक्ति द्वारा विरोध किया। जिसको लेकर दुकानदार ने फोटो कॉपी करवाने आए व्यक्ति के साथ मारपीट की ओर कपड़े फाड़ दिए। हंगामा होता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।दुकानदार दुकान बंद कर के रफूचकर हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दे इस प्रकार की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।उसके बाद भी पीबीएम प्रशासन न तो शिकायतों पर ध्यान दे रहा हैं और ना ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही कर रहा हैं।

पहले भी हो चुका है हंगामा
पीबीएम स्थित फोटो स्टेट की दुकानों पर तय राशि से अधिक की वसूली अब आम बात हो गई है। बताया जा रहा है कि रात में तो यह राशि दो गुनी से तीन गुनी हो जाती है। इसकी अनेक बार शिकायतें होने के बाद एक बार विधायक ने भी जांच पड़ताल में इसे सही माना था और संभागीय आयुक्त,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य,पीबीएम अधीक्षक के संज्ञान में इस मुद्दे को लाया गया तथा संबंधित फोटो स्टेट संचालक के लाईसेंस को निरस्त करने की मांग की थी। परन्तु आज दिनांक तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिससे ऐसे दुकानदारों के हौसले परवान पर है। मंजर यह है कि इसी तरह साइकिल स्टेण्ड वाले भी करते है। रात में राशि दुगुनी कर मरीजों के परिजनों को लूट रहे है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा