बीकानेर। पांचू थाना इलाके में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने नींद में सो रही अपनी पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हुई है। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पर्चा बयान पर पति, ससुर व देवर के खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना स्वरूपसर ढाणी में सोमवार देर रात घटित हुई। बयान में बताया कि सोमवार रात को घर में सो रही थी। उसका पति अनोपाराम मेघवाल शराब पीने का आदी है। वह घर में अक्सर झगड़ा करता है। पति, ससुर व देवर आए दिन उसके साथ झगड़ा करते हैं। सोमवार रात को वह घर में सो रही थी। रात करीब ढाई बजे उसका पति आया और उसने नींद में सो रही पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हुई है। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के बयान लिए। बयान के आधार पर पति, ससुर व देवर के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


