बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में एक जने के मामूली चोटें आई है। जानकारी मिली है कि सुबह पवनपुरी क्षेत्र के शनि मंदिर के पास एक बोलेरों गाड़ी व मोटरसाइकिल की भिडं़त हो गई। इस हादसे में कपूरीसर लूणकरणसर निवासी 19 वर्षीयअजीत स्वामी पुत्र भागीरथ स्वामी की मौत हो गई है। वही मुकेश को मामूली चोट लगी है। ये दोनों युवक रायसर स्थित बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र है। बरहाल पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है और मामलें की जांच की जा रही है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


