Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती,फिर विवाद,बाद में गला घोट कर हत्या,फरार आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। जिले के जामसर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है थाना अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि अभियुक्त नूरसर निवासी 20 साल के कालू खान को गिरफ्तार किया गया है।थानाधिकारी ने बताया कि हत्यारा कालू खान हत्या के बाद से भेष बदलकर अलग-अलग खेतों में रह रहा था। इसने 25 मई को बिहार निवासी कशिश कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय कालू खां की कशिश से जान-पहचान दो साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी।जल्द ही वह अपने घर से भागकर कालू के साथ नूरसर गांव आ गई, जहां दोनों अकेले रह रहे थे। 25 मई 2025 को मोबाइल और सोशल मीडिया को लेकर हुए झगड़े के बाद कालू ने गला घोंटकर कशिश की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू, सीओ नरेंद्र पूनियां व थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर से कालू खां के इलाके में होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने गडरिए का वेश बनाकर खेतों की घेराबंदी की।कालू खां टीलों और पेड़ों से लगातार निगरानी रखता था, लेकिन पुलिस की रणनीति ने उसकी सारी चालाकी विफल कर दी। 31 मई को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कशिश को सोशल मीडिया, बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं रखने देना चाहता था। उसने उसका फोन छीन लिया था और परिजनों से संपर्क बंद करा दिया था। जब कशिश ने दोबारा फोन की मांग की, तो तैश में आकर उसने कशिश की हत्या कर दी।कार्यवाही करने वाली टीम में थाना अधिकारी के अलावा कांस्टेबल रामनिवास हजारी राम रविंद्र कुमार सुनील आदि शामिल रहे अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बाबा की आरती जोत करने के बाद रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए,”द्वारिकाधीश सेवा समिति” के कार्यकर्ता

बीकानेर। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे नत्थूसर बास माल्लियो के मोहल्ले से विगत 18 वर्षों की भांति 19 वें वर्ष भी पैदल यात्रियों की सेवा

अब मरीजों की देखभाल करने घर जाएंगे नर्सिंगकर्मी:गंभीर बीमारियों से ग्रसितों को चेक करेंगे, एक्सरसाइज भी कराएंगे

जयपुर गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अब हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी नर्सिंगकर्मी घर जाकर उनकी देखभाल (पैलिएटिव केयर) करेंगे। बीपी-शुगर

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा