बीकानेर । शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सीताराम भवन के सामने 14 वर्षीय युवक ने फांसी लगा ली। सूचना पर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया हैं। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामले अब चिंता के विषय बनते जा रहे हैं। हालात यह है कि प्रतिदिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं।
