बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक बारह साल का बच्चा भी शामिल है। पीबीएम अस्पताल में सेम्पल लेने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच हुई, जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में मेडिकल कॉलेज से पीबीएम अस्पताल और सीएचएचओ को रिपोर्ट दी गई है। सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने इसकी पुष्टि की है।
डॉ. साध ने बताया कि जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें एक गंगाशहर का निवासी है, जबकि दूसरा जयपुर रोड का है। एक अन्य रोगी पवनपुरी क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों ने पीबीएम अस्पताल में जांच कराई तो कोविड सेम्पल लिए गए थे। जिसकी जांच करने के बाद पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। बीकानेर में कई महीनों बाद कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव मोड पर आ गया है। तीनों कोविड पॉजिटिव के घर व आसपास के क्षेत्रों से भी सेंपल लिए जा सकते हैं। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों को पहले वैक्सीन लगी है या नहीं? नए वेरियेंट में वैक्सीनेट भी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सभी को लक्षण मिलने पर कोविड जांच कराने की सलाह दी जा रही है।
जोधपुर में बीकानेर का एक रोगी
उधर, सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर के एक शख्स को कोरोना हुआ है लेकिन वर्तमान में वो जोधपुर है। ऐसे में उसका वहीं इलाज किया जा रहा है। तीन नए कोरोना रोगी मिलने के बारे में सीएमएचओ रिपोर्ट ले रहे हैं।
कोरोना के 15 नए मामले आए सामने,अब तक 54 मामले आये सामने,पढ़े खबर
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोविड-19 के कम से कम 15 नए मामले सामने आए, जिनमें जयपुर में सबसे ज्यादा नौ मामले सामने आए। जोधपुर में दो मामले सामने आए, जबकि उदयपुर में चार मामले सामने आए। इसके अलावा, राज्य में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पुष्टि हुई है। पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को भेजे गए चार मरीजों के नमूनों में एलएफ.7.9 और एक्सएफजी वेरिएंट के दो-दो मामले सामने आए हैं।भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में ज्यादा बार रिपोर्ट किए जा रहे हैं, वो यही दो वैरिएंट हैं। इन दो वैरिएंट के अलावा, एनबी.1.8.1 और जेएन.1 सीरीज के स्ट्रेन भी सामने आ रहे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि मौजूदा स्ट्रेन बहुत गंभीर नहीं लग रहे हैं। न्होंने सलाह दी, “घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, लोगों को सतर्क रहना चाहिए। बच्चों, बुजुर्गों और सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर विचार करना चाहिए।” राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल, राज्य में अभी तक कुल 54 कोविड-19 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से एक मौत भी दर्ज की गई है।जिलावार, जयपुर में 26 मामले सामने आए हैं, इसके बाद जोधपुर और उदयपुर में आठ-आठ, डीडवाना में तीन, बीकानेर और अजमेर में दो-दो, तथा दौसा, बालोतरा, फलोदी, सवाई माधोपुर और एक अन्य स्थान पर एक-एक मामला सामने आया है।कई भारतीय राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, चार नए वेरिएंट की पहचान की गई है: LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। इसकी पुष्टि ICMR के निदेशक डॉ. राजीव बहल ने की, जिन्होंने कहा कि इन वेरिएंट को दक्षिण और पश्चिम भारत में लिए गए नमूनों से अनुक्रमित किया गया था।नए स्ट्रेन के उभरने की निगरानी के लिए पूरे देश में जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वेरिएंट को चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन चीन सहित अन्य एशियाई देशों में इनकी मौजूदगी के कारण इन्हें निगरानी में रखा है।NB.1.8.1 वैरिएंट अपने स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन, A435S, V445H और T478I के लिए उल्लेखनीय है, जो इसे अधिक तेज़ी से फैलने और पिछले संक्रमणों से विकसित प्रतिरक्षा को चकमा देने में सक्षम बनाता है।वर्तमान में, JN.1 वैरिएंट भारत में सबसे अधिक प्रचलित है, जो परीक्षण किए गए नमूनों में से 50 प्रतिशत से अधिक में पाया गया है। इसके बाद BA.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन उप-वंश (20 प्रतिशत) हैं।
