Search
Close this search box.

शिव विधायक ने निकाली पुलिस की हेकड़ी,किया थाने का घेराव,कहा उतार के फेंक दो ये वर्दी,देखे वीडियो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बाड़मेर 18 मई। पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए शिव विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए ओर तैश में आकर दरोगा को वर्दी उतार देने की हिदायत दे डाली। मामला गर्म होता देख कुछ मौजीज लोग आए और मामला शांत करने की कोशिश की परन्तु विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गए। मामला बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के मणिहारि गांव में बिजली लाइन से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार बिजली लाइन बिछाने को लेकर शुरू हुआ विवाद रविवार को उस समय तूल पकड़ गया जब मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने डिटेन कर लिया। विरोध स्वरूप शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, बिजली ग्रिड कंपनी द्वारा लाइन और पोल बिछाने के कार्य के दौरान ग्रामीण अपनी जमीन के बदले मुआवजा मांग रहे थे। मुआवजा न मिलने से नाराज होकर कुछ ग्रामीण विरोध जताने पहुंचे, जिनमें एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना चेतावनी के कार्रवाई की और महिला को उसके दो माह के बच्चे सहित डिटेन कर लिया।

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों को खींचते और घसीटते हुए देखा गया, जिससे मामला और गर्मा गया। विधायक भाटी थाने पहुंचे और धरना देकर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।

धरने के दौरान विधायक ने पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए कहा, “सरकार से वेतन लेते हो और कंपनियों की सेवा कर रहे हो।” उन्होंने SHO मनीष देव से बहस के दौरान कहा, “वर्दी उतार दो और नौकरी छोड़ दो।”

SHO मनीष देव ने भी जवाब देते हुए कहा कि ” पूरी कार्रवाई रिकॉर्ड में है और हमने किसी के साथ अन्याय नहीं किया। जांच के लिए तैयार हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि विधायक ने बिना पक्ष सुने ही पुलिस पर आरोप लगाए।

विधायक भाटी ने पुलिस पर “दादागिरी” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “गरीब जनता पर लाठियां बरसाई जा रही हैं जबकि असली लाभ कंपनियों को दिया जा रहा है।” उन्होंने महिला की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या इंसानियत मर गई है?”

इस संबंध में रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि बिजली लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। इसी कारण चार लोगों को डिटेन किया गया। उन्होंने बताया कि विधायक से संवाद जारी है और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा