Search
Close this search box.

रेल यातायात प्रभावित रेल सेवाएं आंशिक रद्द/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 12468, जयपुर – जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2.गाडी संख्या 12467, जैसलमेर – जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर – बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 74840, बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर – काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी।

    रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी – बाडमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा बाड़मेर दिनांक 09.05.25 को 07:30 बजे तक पंहुचेगी।
    2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली – जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को दिल्ली से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 07:00 बजे तक पंहुचेगी।
    3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम – जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 06:30 बजे तक पंहुचेगी।

    –000—

    ब्लैकआउट और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित
    रेलसेवाएं रद्द रहेगी

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

    1. गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 14896, बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 04880, मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 54881, बाड़मेर – मुनाबाव रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।

    —000—

    ब्लैकआउट और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित
    रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.05.2025 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 05:10 बजे के स्थान पर 03 घंटे की देरी से 08:10 बजे प्रस्थान करेगी।

    —000—

    ब्लैकआउट और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित
    रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.05.2025 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय 08:25 बजे के स्थान पर 03 घंटे की देरी से 11:25 बजे प्रस्थान करेगी

    Leave a Comment

    Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

    सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

    और खबरें

    श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

    श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

    सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

    बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

    माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

    बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा