बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में हादसे में घायल होकर आए युवक का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी का आज सदर पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। 8 फरवरी को नापासर थाना के सूरतसिंहपुरा निवासी बीरबलराम पुत्र नन्दराम जाट ने एक रिपोर्ट दी की गत 25 जनवरी को बीकानेर के तीलक नगर इलाके में उसका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद उसका भाई उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आया। जहां उनके पीछे-पीछे एक लड़का आया और उसका बैग जिसमें नगदी, लैपटॉप टेबलेट आदि थे लेकर भाग गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर सदर थानाधिकारी दिगपालसिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व संकलित सूचनाओं के आधार पर आरोपी राजू पुत्र बजरंग गवारिया निवासी घड़सीसर को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चुराया गया सैमसंग कम्पनी को टेबलेट बरामद किया गया व अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


