Search
Close this search box.

शिक्षा हाई स्कूल की तानाशाही,छात्र का रोका प्रवेश पत्र डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों से वसूल रहा है भारी फीस 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं, जो परीक्षाओं से ऐन पहले अपने ही पढ़ने वाले छात्रों को बिना वजह तनाव दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया है।

दरअसल, रोमन शेखावत नाम के छात्र की ओर से एडीएम सिटी को दिए गए परिवाद के मुताबिक वह छात्र शिक्षा हाई स्कूल में 12वीं कक्षा (सीबीएसई) में पढ़ता है। सोमवार से छात्र की परीक्षा शुरू होने वाली हैं, इसलिए छात्र प्रवेश पत्र लेने अपने स्कूल पहुंचा तो वहां मौजूद स्कूल निदेशक रोचक गुप्ता, संचालक शिल्पी गुप्ता और प्रिंसिपल विभा पडिहार ने उसे प्रवेश पत्र दिए जाने से मना कर दिया और उसको कहा कि अगले वर्ष परीक्षा देना। ये बात सुनकर छात्र रोमन तनाव में आ गया। छात्र को तनाव में देख कर उसके अभिभावकों ने दिलासा दिया और स्कूल प्रबंधन से बात की। लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं दिए जाने पर एडीएम सिटी को लिखित में शिकायत दी गई।
एडीएम सिटी रमेश देव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त स्कूल निदेशक रोचक गुप्ता, संचालक शिल्पी गुप्ता और विभा पडिहार के लिए आदेश जारी किए, जिसमें छात्र रोमन को उसका प्रवेश पत्र तुरंत प्रभाव से दिए जाने को कहा। परीक्षा में कम समय होने की वजह से एडीएम सिटी ने अपने कार्यालय से शाला प्रबंधकों को कॉल करवा कर छात्र को उसका प्रवेश पत्र दिए जाने को भी कहा।
बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट स्कूल एक डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों को भारी फीस वसूल कर प्रवेश देने का काम करता है।
इस मामले में भी ऐसा ही कुछ बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार