बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि बीकानेर से नापासर की ओर मोटरसाइकिल पर जा रहे तिलक नगर निवासी नरेन्द्र सिंह भाटी नापासर बाईपास के पास एक ट्रक से जा भिड़े। इस हादसे में बाइक ट्रक के नीचे घुस गई,जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जिससे आग लगने के कारण ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करवाकर यातायात को सुचारू किया।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


