Search
Close this search box.

अगर आप भी इलाज के लिए जाते है जीवनरक्षा हॉस्पिटल तो जरा संभल कर,अमानवीय हरकत आई सामने।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर।बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे और अलग-अलग हॉस्पिटल यूनिट के अंदर निजी अस्पताल प्रशासन के ऊंची आवाजों के बीच बेबस आम आदमी की आवाज अंदर की अंदर दबी रह जाती है। एक सामान्यतः मरीज उस स्थिति में नही होता कि वो इन रसूखदार लोगों के खिलाफ आवाज उठा सके।

कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को सार्दुलगंज अस्पताल में देखने को मिला जब एक मरीज के साथ अस्पताल प्रशासन ने अमानवीयता दिखाई। मामला के अनुसार एक एक्सीडेंट मामलें के बाद बेसिक कॉलेज के पास रहने वाले अनिरूद्ध चांडक बुधवार को जीवन रक्षा में भर्ती हुए थे। गुरुवार की सुबह अनिरुद्ध के जबड़े का ऑपरेशन होना था । इस दौरान अनिरुद्ध के परिजनों से 40 हजार रुपये मांगे गए परिजनों ने रुपये देने के बाद अस्पताल प्रशासन से 40 हजार जमा कराने की रसीद मांगी गई लेकिन अस्पताल प्रशासन ने रसीद न देते हुए मरीज के परिजनों से बदसलूकी की और उन्हें पैसे वापस हाथ में देते हुए हॉस्पिटल से चले जाने का बोल दिया।

इस सब मामलें को लेकर मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन की इस अमानवीय हरकत से दुखी हुए और उन्होंने भाजयुमों जिलाध्यक्ष वेद व्यास को फोन कर के अपनी पीड़ा जाहिर की। वेद व्यास ने मौके पर पहुंचकर जब पीड़ित मरीज के परिजनों की बात अस्पताल प्रशासन के  कानों तक पहुँचानी चाही तो अस्पताल प्रशासन एकबारगी वेद व्यास से उलझ गया। हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन के डॉ विकास पारीक ने इस मामलें पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला उनके ध्यान में नही आया था।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा