Search
Close this search box.

बीकानेर में बार एसोसिएशन चुनाव: अंतिम दिन तक 9 नामांकन दाखिल हुए,किसी का भी पर्चा निरस्त नही हुआ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। बार एसोसिएशन, बीकानेर वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था। इस कारण कचहरी परिसर में राजनीतिक गर्मी परवान रही। सुबह से ही अनेक दावेदारों के नाम सामने लगे। निर्धारित समय को देखते हुए अनेक दावेदारों ने अपने अपने नामांकन न्य कोर्ट कैम्पस के भूतल स्थित पुस्तकालय में जमा कराए। शाम 4 बजे तक समय समाप्ति तक कुल 9 नामांकन दाखिल किए गए।

चुनाव अधिकारी अविनाशचन्द्र व्यास ने बताया कि अंतिम दिन तक जितेन्द्र सिंह शेखावत, विजयपाल बिश्नोई, विवेक शर्मा, गिरीराज मोहता, बजरंगलाल छींपा, मुबारक अली, वेणुराज गोपाल पुरोहित, लक्ष्मीकांत रंगा, पूनमचंद सिंहंमार ने नामांकन प्रस्तुत किये। व्यास ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जाँच की गई, जो सभी सही पाये गये। नामांकन पत्र वापिस लेने के लिये अब 9 दिसंबर की तिथि निर्धारित है। दावेदार चाहे तो 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से 4.00 बजे तक अपने नाम वापिस ले सकेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि अब मतदान 13 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से 1.00 बजे तक तत्पश्चात् 1.30 बजे से 5.30 बजे तक पुराने बार रूम में मतदान होगा। आज दिन भर कोर्ट परिसर में चुनाव की सरगर्मियां तेज रही। उन्होंने बताया कि अन्तिम मतदाता सूची 5 दिसंबर को प्रकाशित होने के पश्चात् कुछ अधिवक्ताओं द्वारा डिक्लेशन फॉर्म मय प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर डिक्लेरेशन फॉर्म के अभाव में मतदाता सूची में नार्म दर्ज नहीं हो सकने के कारण अपना नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का मौखिक व लिखित निवेदन किया था। इस पर कमेटी में विस्तृत चर्चा हुई तथा निर्णय लिया गया कि दिनांक 05.12.2024 को मतदाता सूची का अन्तिम रूप से प्रकाशन हो जाने के पश्चात् अब कोई संशोधन किया जाना संभव नहीं होने से उनके सभी आवेदन व निवेदन अस्वीकार किये गये। आज नामांकन पत्र लेने हेतु चुनाव प्रक्रिया में चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, योगेन्द्र पुरोहित, सत्यपाल सिंह शेखावत मदन गोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, विजयपाल सिंह शेखावत, विनोद पुरोहित, कुलदीप सिंह मेघसर, रोहित खन्ना, राजकुमारी पुरोहित ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की

माली सैनी समाज के तीन दिवसीय गौरव गाथा अवार्ड का आज शुभारंभ,हजारों प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर। माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा