बीकानेर – इंटॉस फाण्डेशन के द्वारा अपना घर में कैंसर मरीजो एव सहायक को वातानुकूल कमरों की व्यवस्था सामुदायिक रसोई भोजन तथा असपताल लाने ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था दी जा रही है। उक्त संस्था 2023 से बीकानेर में कार्य कर रही है। यह जानकारी संस्था के प्रोजेक्ट एसोसिएट देवेश भार्गव, काउंसलर मोनिका गहलोत ने आज एक पत्रकार वार्ता मे दी उन्होने इस संबंध में जानकारी देते हुऐ बताया कि हमारी संस्था पूरे देश 40 जिलो में काम कर रही है. अपना घर बीकानेर (इंटॉस फाउण्डेशन को सफलता पूर्वक संचालित होते हुए एक वर्ष पूर्ण होने पर हर्षोउल्लास के साथ उत्सव मनाया गया जिससे हमारे उपस्थित रहे, के डाँ मनीष गहलोत, डाँ अपिता ,पत्रकार जीतु गहलोत, पत्रकार S.k सोनी, पत्रकार कौशलेश गोस्वामी, योगा प्रशिक्षक नन्दकिशोर गहलोत, सुभाष बिश्नोई, तुलसी राम गहलोत आदि।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


