बीकानेर,खाटूश्यामजी नगर में सुबह सुरेंद्र सिंह कस्वां के मकान की दीवार में 7 फीट लंबा अजगर मिला! अजगर को देखते ही कस्वां परिवार की सांसें फूल गई। अजगर को देखने कुछ लोग तो अपने घरों की छतों पर चढ़ गए, अनहोनी की आशंका के चलते कस्वां परिवार ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर अजगर को बड़ी ही फुर्ती से काबू किया। वन विभाग के सीताराम स्वामी ने बताया,वैसे तो बीकानेर क्षेत्र में अजगर नहीं पाए जाते। इलाका हाईवे से लगता है हो सकता है यह अजगर किसी केले की गाड़ी के जरिए यहां आ गया है। अजगर के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


