बीकानेर,शहर की सदर थाना पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 23.12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। साथ ही स्मेक बिक्री से कमाए 58000 रुपये भी बरामद किए। थानाधिकारी कुलदीप चारण ने बताया कि भुट्टों के बास के पास 22 साल के शकूर अली को अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया है। इस टीम में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, डीएसटी के सहायक सिंह,डीएसटी उपनिरीक्षक रामक रण के हैड कानि कानदान,योगेन्द्र,महावीर,सदर थाने के कानि अभिषेक,पुरूषोत्तम,शिशुपाल,डीएसटी के कानि लखविन्द्र,देवेन्द्र,करणपाल शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जेएनवीसी थाने के उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनी को सौंपी गई है।




