Search
Close this search box.

बिजली कर्मचारी की मौत के बाद लगा धरना हुआ समाप्त,सभी मांगे मानी,काम पर लौटे कर्मचारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। शहर के भूतनाथ फीडर पर काम कर रहे बिजली कंपनी के संविदाकर्मी तेजकरण मेघवाल की मौत के मामले में आखिरकार संघर्ष की जीत हुई। मृतक को न्याय दिलाने के लिये कर्मचारी मैदान में शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने व काम बंद करने पर आम जनता की परेशानी,व कई मोहल्ले में बिजली फॉल्ट के कारण गर्मी से बेहाल हो रही जनता की परेशानी को देखते हुए, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आया और शाम को जिला प्रशासन,कंपनी और धरनार्थियों के बीच समझौता वार्ता का दौर शुरू हुआ। जिसमें आन्दोलनकारियों की ओर से रखी गई सभी मांगों को मानते हुए मृतक के आश्रितों को पचास लाख रूपये देने पर हामी भरी गई। साथ ही अन्य मांगों पर भी सहमति बन गई। बिजली कंपनी ने सभी मांगे मानने के बाद धरना स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और बिजली कंपनी की ओर से एक मुश्त 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही वेंडर कंपनी 5 लाख रुपए और कंपनी के अधिकारियों द्वारा डोनेशन कर 5 लाख रुपए,राजस्थान विद्युत वितरण बोर्ड द्वारा 5 लाख रुपए,5 लाख रुपए सरकारी योजना से और एससी/एसटी मुकदमें मिलने वाले परिलाभ के रूप में 3 लाख रुपए परिजनों दिए जायेंगे। साथ ही इसके अलावा मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी और आजीवन पेंशन दी जाएगी। बिजली कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के लिए कुछ मांगों पर सहमति बनी है। जिसमें सभी कर्मचारियों का 25 लाख का बीमा होगा। धरने की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा सभी वादे पूरे नहीं किए गए तो वापिस धरना दिया जाएगा। इससे पहले गोविन्दराम मेघवाल की अगुवाई में कर्मचारी मैदान में धरना शुरू हुआ। जिसमें केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,देहात अध्यक्ष बिशनाराम,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल,पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा,मनोज,नंदलाल जावा,सुभाष स्वामी,अरूण व्यास,रामनिवास कूकणा,सुरेंद्र डोटासरा,तोलाराम सियाग व आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग

मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुखदेव चायल के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने लिया एक को हिरासत में

बीकानेर, पुलिस ने करणीनगर इलाके में नरेंद्र भवन के पास से एक संदिग्ध युवक शिव सिंह भलूरी को हिरासत में लिया है, जो फायरिंग की