बीकानेर।जामसर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की मार मारकर हत्या का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार खारा रीको औद्योगिक क्षेत्र में कालासर गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र गिरधारी सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने घटना स्थल पर धरना दे दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। परिजनों ने फैक्टरी मालिक और अन्य मजदूरों पर जान से मारने के आरोप लगाए है। बरहाल जामसर पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया है। सीओ नरेंद्र पूनिया मामलें की जांच कर रहे है।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


