Search
Close this search box.

बीकानेर के प्रसिद्ध संगीत गुरू के साथ लाखों रूपयों की ऑनलाइन ठगी, वर्षों लगे चार पैसे जोड़ने में और एक झटके में खाली हो गया खाता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर। भोले-भाले लोगों को बातों में फंसाकर रूपए लूटने वाले ठगों ने अब बीकानेर के जाने माने संगीत गुरू को लाखों का चूना लगा दिया है। गंगाशहर निवासी संगीत गुरू पंडित पुखराज शर्मा के साथ दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। शर्मा ने घटना के 15-20 मिनट बाद ही सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

ये है मामला: दरअसल, दो दिन पहले अज्ञात नंबर से एक कॉल आया। कहा कि संगीत गुरू पुखराज शर्मा से बात करनी है। ठग ने कहा कि वह डूंगर कॉलेज के सामने आर्मी कैंपस में स्तिथ आर्मी स्कूल से बोल रहे हैं। संगीत सिखाने के विषय में जानकारी ली। उसके बाद आज सुबह कॉल आया। कहा कि सीबीएसई की तरफ से प्रॉजेक्ट आया है। 35 बच्चों को तीन माह तक संगीत सिखाना है। 35 हजार रूपए माह के हिसाब से तीन माह के लिए सिखाना तय हुआ। ठग ने कहा कि एक लाख रूपए आपको एडवांस पेमेंट किया जाएगा, शेष पांच हजार बाद में देंगे। शाम को अकाउंटेंट वीडियो कॉल करेगा और पेमेंट ट्रांसफर करेगा।

शुक्रवार शाम किसी रॉय सर ने कॉल किया। कहा कि आर्मी की सिक्योरिटी पॉलिसी की वजह से ना आपका चेहरा देखेंगे, ना हमारा दिखाएंगे। आप बस बैक कैमरा ऑन कर लीजिए और निर्देशों की पालना कीजिए। क्रेडिट कार्ड नंबर मांगे गए। विभिन्न अन्य सूचनाएं भी मांगी गई। एक लाख रूपए आए तो नहीं उल्टा देखते ही देखते पुखराज शर्मा के खाते से दो लाख रुपए निकल गए। ठग से पूछा गया तो कहा, एक बार निकले हैं, कुछ देर में वापिस आ जाएंगे। इस तरह से ठग बातों में लेता रहा। लेकिन पुखराज शर्मा को बात समझ आ गई, वे तुरंत सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के रानी बाजार पुलिया के नीचे स्थित कार्यालय पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

-बड़ी मेहनत से जोड़ता है चार पैसे, फिर ठगा जाता है आम इंसान:- यह दो लाख रूपए भले ही एक झटके में ठग लिए गए हों, लेकिन इतनी पूंजी जोड़ने में संगीत गुरू शर्मा को कई साल लग गए। यही कहानी अधिकतर आम नागरिकों की है। वर्षों तक अपना पेट काटकर एक आम इंसान कुछ पूंजी जोड़ता है और ये ठग एक झटके में सबकुछ लूट ले जाते हैं।‌ इसी वजह से पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

अब देखना यह है कि सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल पुखराज शर्मा की पूंजी वापिस ला पाते हैं या शर्मा को निराशा हाथ लगती है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार