बीकानेर। भारतमाला रोड़ पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, इस हादसे में मोटरसाईकिल सवार घायल होने की सुचना मिली है। यह हादसा रणजीतपूरा थाना क्षेत्र से गुजर रही भारतमाला रोड़ केहरली की है। इस संबंध में 29 अगस्त को रणजीतपूरा थाने में घायल युवक के बहनोई लीलाधर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका साला राजूराम पुत्र कोजुराम निवासी बरसलपुर जो कि 26 अगस्त को किसी काम से मोटरसाईकिल पर सवार होकर भारतमाला रोड़ से कंही जा रहा था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इस हादसे में उसको गंभीर चोटे आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच नेनुसिंह सऊनि कर रहें है।
 
				 
								 
															


