Search
Close this search box.

जबरन देह व्यापार से विदेशी युवतियों सहित 8 लड़कियां को पुलिस ने कराया आजाद।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर , 28 जुलाई। पुलिस ने बीकानेर में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही आरोपियों से 8 युवतियों को भी आजाद करवाया है। युवतियों का आरोप है कि उन्हें यहां जबरन लाकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। मामला बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके का है।

6 भारतीय 2 थाईलैंड की युवतियां

जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि एक लॉज में देशी-विदेशी लड़कियों को बंद कर उनसे जबरदस्त देहव्यापार कराने की शिकायत मिली थी। सूचना सही पाई गई तो यहां दबिश दी गई। यहां एक कमरे में बंद 8 युवतियां मिली। इनमें से दो लड़कियां थाइलैंड की और 6 लड़कियां देश में ही अलग-अलग राज्यों से लाई गई थी। पुलिस के पहुंचते ही इन्होंने अपना दुख बताना शुरू कर दिया। यहां कैद युवतियों ने पुलिस से कहा कि उन्हें जबरन यहां लाकर रखा गया है। और देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है।

थानाधिकारी पचार के मुताबिक सभी लड़कियों को नारी निकेतन भेजा गया है। मुख्य आरोपी सीकर निवासी युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके अलावा एक आरोपी कैलाश सहित चार को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शनिवार रात सुदर्शना नगर स्थित होटल केजी लांज में छापेमारी कर सैक्स रैकेट को पकड़ा है। यहां लड़कियों व महिलाओं को बीकानेर में नौकरी दिलवाने के बहाने जबरन देह व्यापार करवाने का भंडाफोड़ हुआ है।

सदर सीओ प्रशिक्षु आईपीएस रमेश के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही से एक बारी इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है।

आईपीएस रमेश ने बताया कि जेएनवीसी थाना इलाके में लंबे समय से एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद इस होटल में रेड मारी गई।जहां होटल में एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे व उसके साथ अन्य युवतियों व महिलाओं बीकानेर में नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल के कमरों में बंद करके रखा गया है। इन युवतियों से जबरन वेश्यावृत्ति का काम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खुलवाया और अंदर बंद लड़कियों व महिलाओं का रेस्क्यू किया।

पुलिस ने होटल संचालक शंकर लाल सहित चार जनों को धारा 151 में गिरफ्तार किया। जिसमें सीकर निवासी बाबूलाल ,आरिफ,जाकिर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों व महिलाओं को नारी निकेतन भिजवाया गया है, जहां पुलिस ने उनसे आज पूछताछ करेगी और फिलहाल रेस्क्यू की गई युवतियों के परिजनों को सूचित किया गया है। आईपीएस रमेश ने बताया कि पकड़ी गई इन युवतियों ने लिखित परिवाद दिया है। जिसके बाद गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार