बीकानेर 13 जुलाई:- बीकानेर में करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणियां करने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणियां की गई। इसके विरोध में देशनोक थाने में करणी कथा वाचक डॉ. करणी प्रताप ने शक्ता सनातन आईडी के संचालक के विरुद्ध देशनोक थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि शक्ता सनातन नाम से इंस्टाग्राम पर बनी आईडी से करणी माता पर अशोभनीय टिप्पणी के स्क्रीन शॉट परिवादी ने दिए हैं। उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में साइबर सेल से उसकी पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


