DNR NEWS:-बीकानेर:- जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने दो कास्टेबल को सस्पेंड किया है और एक को लाइन हाजिर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कास्टेबल अमित व महेश को सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कास्टेबल पिछले दिनों में एक ज्वैलर्स के साथ हुई लूट में आरोपियों के संपर्क में थे। इन दोनों पर एक आरोपी का नाम निकालने के लिये रूपये मांगे थे। जिसकी जांच करने के बाद आज शाम को एसपी ने दोनों के निलंबन के आदेश निकाले। वहीं एक अन्य हैड कास्टेबल को जस्सूसर गेट क्षेत्र में दुकानदारों से बदसूलकी करने पर लाइन हाजिर किया गया है। जानकारी मिली है कि जेपी नाम के इस हैड कास्टेबल की शिकायत व्यापार मंडल ने की थी।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


