DNR News,Bikaner. बीकानेर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम ही नही ले रही है,चोरो के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है,मानो इनको पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौफ़ नही रहा,दिन दहाड़े भारी भीड़ के बीच से भी ये धड़ले से बाइक चुरा कर फरार हो जाते है,
कल 2 जुलाई को शाम 5 बजे भूतनाथ मंदिर,चुंगी चौकी के पास से हीरो स्प्लेंडर ब्लैक कलर की बाइक जिसका न. RJ07-GS-4955 चोरी हो गई,
बाइक ओनर नत्थूसर बास निवासी अभिजीत पंवार ने बताया कि कल शाम में भूतनाथ मंदिर ट्रस्ट की बनी दुकानो में मेरे मित्र के आफिस में किसी काम से गया था,15 मिनट बाद जब वापस आया तो मुजे मेरी बाइक वहाँ नही मिली,मेने पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में देखा तो एक व्यक्ति वहाँ घूमता हुआ आया और मेरी बाइक उठा कर ले गया,मेने तुरंत नयाशहर थाने में सूचना कर दी।
वीडियो देखे अगर आप इस चोर को कहीं देखते हो तो पुलिस को या DNR News को सूचित करें।
