Search
Close this search box.

बीकानेर में हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर चला बुल्डोजर,SP गौतम ने कहां आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अपराधियों के प्रति सख्ती बरतने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त आदेशों की पालना में बीकानेर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। बीकानेर में गुरुवार को एक साथ तीन हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर जेसीबी मशीन चलाई गई। तीनों घरों के अधिकांश हिस्सों को गिरा दिया गया है। स्थानीय निकाय के नियमों के मुताबिक नहीं बनने को कारण बताते हुए इन मकानों पर जेसीबी चलाई गई।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि तीन हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई करते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलाएं है। इसमें सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर सतार खान के भुट्टों के बास स्थित मकान पर सबसे पहले कार्रवाई की गई। इस मकान के आगे एक चौकी बनी हुई थी, उसे हटाने के बाद बाकी हिस्से को भी तोड़ा गया।

इसके बाद मुक्ता प्रसाद थाना के हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र बिश्नोई व सीताराम कस्वां के मकानों पर बुलडोजर चलाया है। ये दोनों मकान मुक्ता प्रसाद नगर में ही स्थित है। इस कार्रवाई के दौरान मुक्ता प्रसाद व सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे।

हत्या, आर्म्स एक्ट के कई मामले

पुलिस ने सत्तार खान, महेंद्र बिश्नोई और सीताराम कस्वां के रिकार्ड भी सार्वजनिक किए हैं। इन पर हत्या का प्रयास, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अनेक मामले थानों में चल रहे हैं। तीनों की हिस्ट्रीशीट अलग-अलग थानों में खुली हुई है। बीछवाल, जेएनवीसी, सदर व नयाशहर थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।

गौतम ने बताया कि सतार खान हार्डकोर तस्कर है। जिसके परिवार में अलग अलग धाराओं में 20 प्रकरण दर्ज है। वहीं सीताराम कस्वां पर आर्म्स एक्ट एवं जघन्य धाराओं में 9 मामले तथा महेन्द्र विश्नोई पर भी जघन्य धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज है। ऐसे हिस्ट्रीशीटरों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पाकिस्तान ने दिखाई ओकात 3 घंटे बाद ही तोड़ा सीज फायर,जम्मू में फायरिंग,ड्रोन अटैक

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया।

बीकानेर में सुरक्षा को लेकर पुलिस की महत्वपूर्ण सूचना,आपकी सावधानी जरूरी,लापरवाही ना बरते

बीकानेर।बीकानेर पुलिस ने जिले के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसमें उनसे खेतों, खाली स्थानों या कहीं भी बम जैसी दिखने

मां योजना सीईओ प्रियंका गोस्वामी ने विशेष परिस्थितियों के मध्य नजर की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 9 मई। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस प्रियंका गोस्वामी ने वर्तमान विशेष परिस्थितियों के मध्य नजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र को समर्पित की 50 सामरिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, राजस्थान की तीन परियोजनाएं राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास की नई मिसाल

07 मई 2025 का दिन भारत की सीमावर्ती बुनियादी ढांचा रणनीति के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ₹1879