Search
Close this search box.

गिनाणी में मकान निर्माण को लेकर 2 पक्ष हुए आमने सामने,जमकर चले लाठी भाठा,देखे वीडियो।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR News,Bikaner। मकान निर्माण को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी का है। इस संबंध में बागवानों का मौहल्ला पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र निवासी दुर्गा वति तंवर पत्नी अमिताभ तंवर ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। घटना 12 मई की है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि घर के निर्माण कार्य पर उसके ससुर खडग़सिंह पानी छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान महावीर सोलंकी आया और रोले करने लगा। इतने में महावीर सोलंकी की आवाज सुनकर घर के अंदर पहले से तैयार बैठे व्यक्ति एकराय होकर आये, जिनके हाथों में सरिये, लाठियां व पाईप थे। आरोप है कि इस दौरान चांदरतन सोलंकी, नवलकिशोर, राहुल, कपिल, गौरव, छोटा देवी, शोभा सोलंकी, लीला देवी, मनीला, दीपिका, चांदरतन की बहन, मेघराज सोलंकी, मेघराज की पत्नी व दो-तीन अन्य ने परिवादिया के ससुर व भाई के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने परिवादिया के भाई व ससुर को जान से मारने की नीयत से सरिये व लाठियों से मारी। इस दौरान परिवादिया की सास विजयलक्ष्मी व नणद शोर सुनकर बाहर आई और बीच बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने लाठी, सरियों, पाईप व ईंट से वार किये। आरोप है इस दौरान हाथ पकड़ बदतमीजी भी की तथा गले में पहनी चेन व मंगलसूत्र तोड़ लिया। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने हमारे घर की नवनिर्माण दीवार को भी गिरा दिया। बचने के लिए किराये के घर के अंदर घुसे तो आरोपी पीछे पीछे अंदर घुस गए और मारपीट की। आरोप है कि राहुल सोलंकी ने परिवादिया को बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाया और मारपीट करते हुए बदतमीजी की। जब मौहल्ले के लोग इक हुआ तो आरोपी मौके से भाग गए। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि यहां से घर छोड़ चले जाओ, नहीं तो तुम्हे जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नवलकिशोर सोलंकी, राहुल सोलंकी, कपिल सोलंकी, गौरव सोलंकी, मेघराज सोलंकी, छोटा देवी, शोभा, लीला देवी, मनीला, दीपिका व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा