Search
Close this search box.

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जताया गुस्सा,थानेदार सुरेंद्र पचार व अन्वेषण अधिकारी मांगीलाल को बर्खास्त करने की माँग,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीकानेर,बीकानेर के ब्राह्मण समाज का पुलिस थानो में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे ब्राह्मण समाज के घर में हुई लूट व जान माल आदि के नुक़सान हेतु हुई रेकी आदि के गंभीर अपराध हेतु व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज FIR में 14 अपराधियों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित होने के बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होना तथा पीड़ित पक्ष पर ही अनावश्यक दबाव बनाये जाने के संबंध में बीकानेर के ब्राह्मण समाज ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य सचिव  सुधांशु पंत को अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर गवाहों के बयानों हालात मोका रिपोर्ट सीसीटीवी फ़ुटेज आदि से लूट व रेकी आदि के जघन्य अपराध के 14 प्रमाणित अभियुक्तों को तत्काल गिरफ़्तार कर लूट का सामान ओजार रेकी का वाहन हथियार आदि बरामद कर पीड़ित पक्ष को न्याय प्रदान करने अभियुक्तों द्वारा पीड़ित पक्ष व गवाहों पर बनाये जा रहे दबाब को समाप्त कर राज्य सरकार के पीड़ित को न्याय आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के संकल्प अनुसार कार्यवाही संपादित करने हेतु ज़िला पुलिस अधीक्षक बीकानेर को कठोरता से निर्देशित करने हेतु निवेदन किया हे

ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल ने श्रीमती तेजस्वनी गोतम ज़िला पुलिस अधीक्षक बीकानेर से राजस्थान ब्राह्मण महासभा के देहात ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत , सारस्वत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल सारस्वा प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र सारस्वत विजय पारीक एडवोकेट , एफ़ आर तिवाड़ी एडवोकेट ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय महामंत्री योगेन्द्र कुमार दाधीच प्रदेश संगठन सचिव शंकर लाल जोशी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डी आर तिवाड़ी एडवोकेट आदि के साथ मुलाक़ात कर ब्राह्मण समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक बीकानेर को एक निवेदन पत्र दिया जा कर के 14 प्रमाणित अभियुक्तों को तत्काल गिरफ़्तार कराके लूट के सामान ओज़ार रेकी का वाहन हथियार आदि बरामद कर पीड़ित को न्याय प्रदान करने हेतु अनुरोध किया हे प्रतिनिधि मण्डल ने बीकानेर व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार व अन्वेषण अधिकारी  मांगीलाल व अन्य संलिप्त पुलिस कार्मिको द्वारा 14 अपराधियों को बचाने हेतु की गई मिलीभगत साक्ष्यों को नष्ट करने लगातार उच्चाधिकारियों को भ्रमित करके जाँच को प्रभावित करने आदि के संबंध में पुलिस सेवा से बर्खास्त करने व प्रमाणित 14 आरोपियों को गिरफ़्तार करने हेतु निवेदन पत्र प्रस्तुत किया पुलिस अधीक्षक  मति तेजस्वनी गोतम ने इसे गंभीरता से लेते हुवे कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जैसा कि सभी बीकानेर वासी की जानकारी में है कि थाने में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर उसी दिन रात्रि में रेकी की योजना बनी जिसमें थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र पचार व उस शिकायत के जाँच अधिकारी धर्मवीर व गंगाशहर थाने में तेनात अभियुक्तों के एक रिश्तेदारASI आदि की भूमिका सामने आ चुकी है देखना होगा पुलिस की वर्दी में छिपे अपराधिक मानसिकता के पुलिस वालों को पुलिस अधीक्षक सजा दे पाएगी या जाँच की लीपापोती कर अभियुक्तों को ही संरक्षण दिया जायेगा जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस अधीक्षक अपने कुछ पुलिस कार्मिको की होनी वाली अवेधानिक गतिविधियों से पूर्ण रूप से विज्ञ है तथा एसे कार्मिको पर कठोर कार्यवाही के रूप में दबंग व आमजन के साथ न्याय करने की कार्यसेली के रूप में जानी जाती है अगर किसी बाहरी दबाब में नहीं आती हे तो निश्चित रूप से 14 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी होना व पुलिस कार्मिको पर कार्यवाही होना अवश्य संभावित हे

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर आयोजन के लिए की गई मीटिंग

बीकानेर। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग आयोजित की गई, समिति द्वारा लगातार नवमी बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 1 किलोमीटर

दाऊजी रोड़ के एंजल स्पा पर पुलिस की रेड,चार महिलाओं सहित आठ को पकड़ा,शिकायत के बाद भी नहीं हो रहीं थीं थाना स्तर पर कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा थम ही नहीं रहा है। उल्टा यह धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दाऊजी

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला,  रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश

बीकानेर,उपवन संरक्षक,बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की

मुक्ता प्रसाद में हुए दंपत्ति हत्याकांड में पुलिस ने बरामद किए 1 किलो के करीब  सोना-चांदी के आभूषण

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब बरामदगी शुरू कर दी है। मंगलवार