बीकानेरl बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के दस डॉक्टर्स को एक साथ एचआईवी पॉजिटिव होने की पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। कॉलेज और पीबीएम अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मची तो ये पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी गई लेकिन इसके स्क्रीनशॉट अब तक एक से दूसरे मोबाइल में पहुंच रहे हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने इस पोस्ट को पूरी तरह भ्रामक बताया है।
दरअसल, एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीकानेर मेडिकल कॉलेज में मचा तहलका…, लगभग दस डॉक्टर्स एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें गर्ल्स भी शामिल बताई जा रही है। अब कॉले प्रशासन बड़े स्तर पर करवा रहा है स्क्रीनिंग। पोस्ट में ये भी लिखा गया कि अभी तक ये खबर सही बताई जा रही है। साथ ही लिखा कि ” (मैं इस खबर की पुष्टि नहीं करता हूं।)” इसे मेडिकल स्टूडेंट्स व डॉक्टर्स के एक हैशटेग के साथ वायरल भी किया गया। साथ ही नीट पीजी का एक हैशटेग भी लगाया गया। ऐसे में खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पोस्ट में चैट के दौरान एक बैच का भी जिक्र किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत
प्रिंसिपल गुंजन सोनी ने दैनिक भास्कर को बताया- पूरी तरह गलत व झूठी खबर है। जिसे सच नहीं माना जा सकता। छवि खराब करने का प्रयास है। इस संबंध में पुलिस को पत्र दिया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर पर जांच करके अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई करेगी।
